1. Gionee Marathon M5 lite :-
Marathon M5 lite में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 3जीबी रैम मिलेगी। इस हैंडसेट में 8एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 4000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 12,900 रुपये है।

2. Asus Zenfone Max :-

Zenfone Max में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.0 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.2GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। इस हैंडसेट में 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 5000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।

3. Xiaomi Redmi Note 3 :-
यह हैंडसेट बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। Redmi Note 3 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.0.2 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.2GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। इस हैंडसेट में 16एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 4000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 15,000 के अंदर ही होगी।

4. Lenovo K4 Note :-
K4 Note में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। इस हैंडसेट में 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 3300mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 11,998 रुपये है।

5. Lenovo Vibe P1 :-
Vibe P1 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.5GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। इस हैंडसेट में 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 4000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 7,999 रुपये है।

inextlive from Technology News Desk