पुलिसवाले के लड़के ने आईपीएल 10 में बनाया पहला शतक,कहा जाता है ipl का सबसे युवा करोड़पति

1. आईपीएल का सबसे युवा करोड़पति :

साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को चार करोड़ में खरीदा था। उस वक्त संजू की उम्र 19 साल 58 दिन थी। इसके साथ ही वह आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति खिलाड़ी भी बन गए थे। इस साल भी संजू को दिल्ली की टीम ने 4.5 करोड़ में खरीदा है।

पुलिसवाले के लड़के ने आईपीएल 10 में बनाया पहला शतक,कहा जाता है ipl का सबसे युवा करोड़पति

2. कम उम्र में हॉफ सेंचुरी जड़ने वाला आईपीएल खिलाड़ी :

साल 2013 में राजस्थॉन रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। संजू ने 41 गेंदों में 63 रन बनाए थे और यह आईपीएल में सबसे कम उम्र के बल्लेबाज द्वारा बनाई गई हॉफसेंचुरी थी। उस समय संजू की उम्र 18 साल 169 दिन थी।

पुलिसवाले के लड़के ने आईपीएल 10 में बनाया पहला शतक,कहा जाता है ipl का सबसे युवा करोड़पति

3. संजू के लिए पिता ने छोड़ी नौकरी :

संजू के क्रिकेट के लिए उनके पिता विश्वनाथ सैमसन ने दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल की नौकरी छोड़ दी थी। वे किसी भी कीमत पर संजू को क्रिकटर बनाना चाहते थे। दिल्ली अंडर-13 टी में संजू का सलेक्शन नहीं होने पर उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और परिवार सहित अपने शहर थिरुवनंतपुरम लौट गए।

पुलिसवाले के लड़के ने आईपीएल 10 में बनाया पहला शतक,कहा जाता है ipl का सबसे युवा करोड़पति

4. बनना चाहते थे आईपीएस ऑफिसर :

संजू के कोच बीजू जॉर्ज ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था कि संजू कभी आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते थे। वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना भी देख रहे हैं।

पुलिसवाले के लड़के ने आईपीएल 10 में बनाया पहला शतक,कहा जाता है ipl का सबसे युवा करोड़पति

5. पिता रहे पुलिस कांस्टेबल :

संजू के पिता दिल्ली पुलिस में कॉन्सटेबल रहे। मां का नाम लिजी है। उनका एक बड़ा भाई सैली सैमसन है, जो पढ़ाई कर रहे है और केरल के लिए अंडर-25 क्रिकेट भी खेलते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk