1 . टिंडर (Tinder)
सोशल मीडिया पर इस समय जबरदस्त तरह से ट्रेंड कर रहा है ये ऐप टिंडर। ये ऐप आपको डेटिंग के लिए देगा एक परफेक्ट पार्टनर। इसके लिए आपको करना होगा सिर्फ इतना कि टिंडर पर लॉग इन करने के बाद अपना एक बेहतरीन से प्रोफाइल बनाकर इसपर अपलोड करिए। इस प्रोफाइल को अपलोड करने के बाद जल्द ही आपको मिल जाएगा आपका परफेक्ट पार्टनर। फिर क्या है, अपना पार्टनर ढूंढकर आप भी बना लीजिए किसी बेहतरीन पार्टी का प्लान।

सिंगल हैं,तो इन पांच तरीकों से मनाइए ऑनलाइन वैलेंटाइन डे

2 . ओकेक्यूपिड (Okcupid)  
इस वैलेंटाइन डे पर आप अगर ब्लाइंड डेट चाहते हैं, तो ये ऐप आपके लिए सबसे ज्यादा मुनासिब रहेगी। वहीं दूसरी जरूरी बात ये है कि इस ऐप पर लॉगइन करने के लिए आपको फेसबुक लॉगइन की जरूरत नहीं पड़ती। आपको करना सिर्फ इतना होगा कि अपना यूजरनेम और लॉगइन बनाकर एक झक्कास शुरुआत करनी होगी। इसके साथ ही इसमें बात-चीत करने पर आपको पर्सेंटाइल भी मिलता है।

सिंगल हैं,तो इन पांच तरीकों से मनाइए ऑनलाइन वैलेंटाइन डे

पढ़ें इसे भी : गर्ल्स स्कूल फंक्शन में पापा लोगों ने मिनी ड्रेस और हील में किया सुपरहॉट डांस! बच्चे रह गए शॉक्ड

3 . थ्रिल (Thrill)
अब आप अगर ये सोच रहे हैं कि बतौर लड़की ये डेटिंग ऐप्स आपके लिए कितनी सुरक्षित हो सकती हैं, तो खास आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर ये ऐप तैयार किया गया है। ये पूरी तरह से वुमेन बेस्ड और सुरक्षित भी है। ये महिलाओं के लिए पूरी तरह से खुली है। लड़कियां जब चाहें तब इसपर लॉगइन कर सकती हैं, लेकिन लड़कों को इसे ज्वाइन करने से पहले अप्लाई करना पड़ता है। इस ऐप पर आपको मैच रेटिंग भी मिलती है। यहां पर आपको ऑफलाइन चैटिंग की सुविधा भी मिलती है और आप इसपर वीडियो भी शूट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस ऐप पर आप अपने पार्टनर की फोटो को रेटिंग भी दे सकते हैं।

सिंगल हैं,तो इन पांच तरीकों से मनाइए ऑनलाइन वैलेंटाइन डे

पढ़ें इसे भी : अंतरिक्ष में जाने वाली तीसरी भारतीय महिला नहीं बनेंगी शावना, फेसबुक पर किया खंडन

4 . वू (Woo)
इस ऐप के बारे में बता दें कि ये एक मैच मेकिंग ऐप है। ये ऐप पूरी तरह से एजुकेशनल्स प्रोफेशनल्स पर फोकस करती है। इस ऐप पर आपको वॉयस इंट्रो, टैग सर्च और डायरेक्ट मैसेजिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इस ऐप पर अपना मनचाहा पार्टनर ढूंढने के बाद आप अपना अच्छा समय भी बिता सकते हैं।

सिंगल हैं,तो इन पांच तरीकों से मनाइए ऑनलाइन वैलेंटाइन डे

पढ़ें इसे भी : जॉली एलएलबी तो फिल्मी है, असल में भारत के 10 सबसे महंगे वकील तो ये हैं

5 . बंबल (Bumble)
डेटिंग के नाम पर ये ऐप भी बिल्कुल टिंडर के जैसा ही है। इस ऐप पर आपको बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिल जाएंगे जो प्यार की तलाश कर रहे होंगे। इस ऐप पर पांव जमाने के लिए आपको सिर्फ अपना अकाउंट बनाना होगा और जाइए ढूंढ लीजिए अपना मनचाहा पार्टनर।  

सिंगल हैं,तो इन पांच तरीकों से मनाइए ऑनलाइन वैलेंटाइन डे

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk