मार्केट में खुली दुकानें पर दहशत बरकरार

विभिन्न चौराहों पर भी की गई फोर्स की तैनाती

आगरा। सोमवार को भारत बंद को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद मंगलवार को शांति रही। फिर से कहीं हिंसा न हो इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली। सुबह से विभिन्न एरिया में फोर्स की तैनाती की गई। चौराहों पर भी फोर्स की तैनाती की गई। अधिकारियों ने टीम के साथ संवेदनशील एरिया में मार्च किया।

सुबह से तैनात हुआ फोर्स

सोमवार के बवाल के बाद मंगलवार को भी पुलिस को आशंका थी कि बवाल हो सकता है। इसके लिए पहले से ही अतिरिक्त फोर्स का इंतजाम कर लिया। पुलिस ने एक कंपनी आरएएफ, एक कंपनी आरआरएफ व एक कंपनी पीएसी बुलवा ली। इसके बाद संवेदनशील एरिया में तैनाती की गई। फोर्स सुबह साढ़े छह बजे से ही तैनात हो गया था।

एरिया में हुआ शांति मार्च

पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों संवेदनशील एरिया में फ्लैग मार्च निकाल कर शांति की अपील की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ आरआरएफ, आरएएफ, स्वॉट टीम के साथ थाना फोर्स रहा।

बुंदू कटरा पर रही विशेष नजर

पुलिस बल बुंदू कटरा क्षेत्र में पूरी तरह से मुस्तैद रहा। इसके अलावा पुलिस बल धाकरान, कलक्ट्रेट तिराहा, रावली, नालबंद, सुभाष पार्क आदि पर तैनात रहा।