- एयर लाइन कंपनियों की तैयारी के बाद भी नहीं मिल रहा मुंबई में रनवे स्लॉट

- गोरखपुर से डिमांड होने के बाद भी शुरू नहीं हो पा रही फ्लाइट

GORAKHPUR: गोरखपुर से मुंबई की हवाई यात्रा के लिए शहरवासियों को अभी और इंतजार करना होगा। इसके लिए स्पाइस जेट, विस्तारा, इंडिगो सहित कई एयरलाइन कंपनियां लगातार प्रयास में लगी हुई हैं, लेकिन मुंबई में रनवे स्लॉट खाली ना होने के चलते उन्हें परमिशन नहीं मिल पा रही है। कंपनियों ने यहां एयरपोर्ट अथॉरिटी से परमिशन मांगते हुए शेड्यूल भी भेजा है, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे नहीं मिलने से उड़ानें शुरू नहीं हो पा रही हैं।

अभी सिर्फ ट्रेन ही सहारा

एयरलाइन कंपनियों की मानें तो गोरखपुर से मुंबई के लिए हवाई सेवा की सबसे अधिक डिमांड है। अभी यहां से नई दिल्ली के लिए दो और कोलकाता के लिए रोजाना एक फ्लाइट तो है लेकिन मुंबई जाने वालों को ट्रेन पर ही निर्भर रहना पड़ता है। यहां से मुंबई की दूरी करीब 1650 किलोमीटर होने की वजह से ट्रेंस मुंबई का सफर करीब 36 घंटे में तय करती हैं। सिर्फ ट्रेन ही ऑप्शन होने के कारण मुंबई के लिए कंफर्म टिकट पाना किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं साबित होता है।

यह कंपनियां शुरू करने वाली हैं फ्लाइट

- स्पाइस जेट

- विस्तारा एयरलाइंस

- इंडिगो एयरलाइंस

अभी सिर्फ दो जगह की है फ्लाइट

गोरखपुर से दिल्ली

गोरखपुर से कोलकाता

मुंबई के लिए ये ट्रेंस हैं डेली

- कुशीनगर एक्सप्रेस

- गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

- काशी एक्सप्रेस

- बांद्रा एक्सप्रेस

- गोदान एक्सप्रेस

- दादर एक्सप्रेस

नोट- सितंबर व अक्टूबर महीने में मुंबई की सभी ट्रेंस में चल रही लंबी वेटिंग

----------

डेली ट्रेंस से मुंबई जाने वाले पैसेंजर्स - लगभग 10,000

----------

मुंबई एयरपोर्ट पर स्लॉट नहीं मिल पाने की वजह से अभी फ्लाइट्स शुरू करने में थोड़ी दिक्कत आ रही है। स्लॉट मिलते ही गोरखपुर से मुंबई के लिए भी फ्लाइट शुरू की जाएगी।

- आनंद देवरा,

कम्यूनिकेशन मैनेजर, स्पाइस जेट