पिथौरागढ़ (ब्यूरो)। आठ माह बाद पिथौरागढ़ की नैनी-सैनी हवाई पट्टी फिर गुलजार हुई। फ्राइडे को देहरादून से नौ यात्रियों को लेकर विमान नैनी-सैनी हवाई पट्टी पर उतरा। पिथौरागढ़ से देहरादून तक का सफर मात्र पचास मिनट में तय हुआ। लो-विजिबिलिटी के कारण विमान निर्धारित समय से लगभग चार घंटे विलंब से पहुंचा।

कोहरा के कारण देरी से उड़ान

फरवरी माह में हैरीटेज एविएशन के विमान में खराबी के बाद बंद हुई विमान सेवा फिर प्रारंभ हो चुकी है। फ्राइडे को देहरादून से पहली फ्लाइट पिथौरागढ़ पहुंची। सुबह पिथौरागढ़ क्षेत्र में कोहरा और आसमान में बादल छाए रहने के कारण विजिविलिटी कम होने से विमान ने देहरादून से देरी से उड़ान भरी।

नई दिल्ली जाना होगा आसान

वायुसेना दिवस आठ अक्टूबर से पिथौरागढ़ वासियों का दिल्ली पहुंचना भी सुगम हो जाएगा। हिंडन एयरपोर्ट से 8 अक्टूबर से पिथौरागढ़ के लिए बीस सीटर विमान उड़ने वाला है। विमान सेवा प्रारंभ होने पर चीन व नेपाल सीमा से लगे पिथौरागढ़ जिले की दिल्ली और देहरादून से दूरी मात्र 50 मिनट रह जाएगी।

dehradun@inext.co.in