GORAKHPUR: करीब 66 दिन बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोमवार को चहल-पहल देखने को मिली। 25 मई से डोमेस्टिक सेवा शुरू किए जाने से सबसे अधिक खुशी दिल्ली और मुंबई से गोरखपुर आने वाले पैसेंजर्स के चेहरे पर देखने को मिली। पहले दिन स्पाइस जेट और एयर इंडिया की फ्लाइट ने दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान भरी। वहीं इंडिगो की हैदराबाद की फ्लाइट ने पैसेंजर्स को थोड़ा झटका जरूर दिया। पहले दिन ही तेलंगाना गवर्नमेंट की परमिशन ना मिलने के कारण हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट गोरखपुर नहीं आ सकी। चर्चा ये भी है कि आगे 3-4 दिन अभी और हैदराबाद की फ्लाइट कैंसिल रहेगी। सोमवार को 11.10 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट दिल्ली से गोरखपुर एयरपोर्ट आई जिससे 74 पैसेंजर्स आए। इसके बाद ठीक 12 बजे ये फ्लाइट गोरखपुर से 71 पैसेंजर्स लेकर दिल्ली के लिए उड़ गई। इसी तरह स्पाइस जेट का एक विमान दोपहर एक बजे मुंबई से 119 पैसेंजर्स लेकर आया। 2 बजे 44 पैसेंजर्स के साथ फिर मुंबई निकल गया। दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट केवल 30 पैसेंजर्स को लेकर 14.35 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद 15.10 बजे 19 पैसेंजर्स को लेकर दिल्ली के लिए निकल गई। इस तरह सोमवार को दिल्ली और मुंबई से कुल 223 पैसेंजर्स गोरखपुर आए। वहीं 134 पैसेंजर्स गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए निकले।

स्पाइस जेट ने दिया किट

स्पाइस जेट ने अपने पैसेंजर्स को पीपीई किट दिया। जिससे सीट और पैसेंजर्स दोनों सुरक्षित रह सकें। पहले दिन सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कराने के लिए एयरपोर्ट पर पुलिस के जवान तैनात रहे। वहीं टर्मिनल के बाहर डॉक्टर एक-एक पैसेंजर्स की अच्छे से जांच करते दिखे। हां डॉक्टर्स के लिए पंखा आदि की व्यवस्था वहां नहीं दिखी। इसी तरह एयरपोर्ट के बाहर टैक्सी चालक भी गर्मी से बेहाल दिखे। उनके लिए पानी या बैठने के लिए कोई इंतजाम नहीं दिखा। पहले दिन मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल, एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी और प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी से लगी रही।