-कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसएसपी ने किया एयरपोटज् का इंस्पेक्शन

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एयरपोर्ट पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट

गोरखपुर एयरपोर्ट से सोमवार को हवाई जहाजों की उड़ान होगी। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट अधिकारियों से बात करते हुए हर फ्लाइट के बाद सेनिटाइजेशन का इंतजाम करने को कहा। साथ ही एयरपोर्ट पर आने वाले पैंसेजर्स को उनके डेस्टीनेशन तक पहुंचाने के लिए प्री पेड टैक्सी चलाने का निर्देश आरटीओ अधिकारियों को दिया। एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मजिस्टे्ट की तैनाती की जाएगी। पैंसेजर्स की जांच के लिए मेडिकल टीम की ड्यूटी एयरपोर्ट पर लगेगी। एयरपोर्ट अधिकारियों से बात करते हुए कमिश्नर ने कहा कि पैंसेजर्स के लगेज को भी अनिवार्य रूप से सेनिटाइज किया जाए। उनके हाथों को सेनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। एयरपोर्ट पर बिना मॉस्क के किसी यात्री के आने की अनुमति नहीं होगी। उधर इंडिगो ने हैदराबाद, स्पाइसजेट ने दिल्ली और मुंबई, एयर इंडिया ने दिल्ली के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि कोरोना केा देखते हुए पूरी सावधानी बरती जाएगी। फ्लाइट के लिए जो शेड्यूल जारी हुए हैं उनमें बदलाव भी संभव है। एयरपोर्ट पर सेनिटाइजर टनल बनाने को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका है। जगह कम होने से एयरपोर्ट अधिकारी दुविधा में हैं।

फ्लाइट का नया शेड्यूल

दिल्ली की फ्लाइट का शेडयूल- स्पाइस जेट

अराइवल - दोपहर 11.30 बजे

डिपार्चर - दोपहर 12.30 बजे

एयर इंडिया का शेडयूल

अराइवल - दोपहर 15.15

डिपार्चर- दोपहर बाद 16.00 बजे

मुंबई के लिए स्पाइस जेट

अराइवल - दोपहर 13.30 बजे

डिपार्चर- दोपहर 14.30 बजे

हैदराबाद के लिए इंडिगो

अराइवल - दोपहर 09.30 बजे

डिपार्चर - दोपहर 10.30 बजे

वर्जन

25 मई से एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। सामान, टिकट और पैंसेजर्स की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की जा रही है।

एके द्विवेदी, निदेशक, एयरपोर्ट