शुरु हुई बिग बिलियन सेल

फ्लिपकार्ट ने पिछले साल दस अक्टूबर को चलाई गई बिग बिलियन डे सेल की तर्ज पर अपनी वेबसाइट के स्मार्टफोन एप यूजर्स के लिए दो दिनों की सेल शुरु की है. इस सेल में ई-कॉमर्स साइट एप यूजर्स को कई चीजों पर शानदार डिस्काउंट अवेलेबल करा रही है. हालांकि इस सेल के ऑफर पिछले साल की बिग बिलियन डे सेल जितने आकर्षक नहीं है. मसलन मोटो जी सेकेंड जेनरेशन पर 2000 रुपये की छूट, लेनोवो वाईव एक्स2 और लेनोवो वाइव जेड2 प्रो पर छूट मिल रही है. लेकिन वन रूपी सेल जैसे ऑफर्स नहीं दिखाई पड़ रहे हैं. इस सेल को एंड्रॉयड, आईफोन एवं विंडोज स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा यूज किया जा सकता है.

प्रमोट होगी फ्लिपकार्ट एप

इस बिग एप शॉपिंग डेज सेल के जरिए फ्लिपकार्ट अपनी स्मार्टफोन एप के यूसेज को बढ़ाना चाहती है. बिग एप शॉपिंग डे सेल के प्रमोशन में फ्लिपकार्ट वेबसाइट यूजर्स एवं विजिटर्स को सेल का फायदा उठाने के लिए एप डाउनलोड करने का सुझाव दिया जा रहा है. इसके साथ ही यूजर्स को एप डाउनलोड करने के लिए एक टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करने की सुविधा दी जा रही है. इस नंबर पर मिस कॉल करते ही उनके स्मार्टफोन पर एप डाउनलोड करने का लिंक पहुंच जाएगा जिससे वह एप डाउनलोड कर सकते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk