पहले बेंगलुरू में होगी बिक्री

फ्लिपकार्ट ने अपनी कंपीटिटर ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील की तर्ज पर ही अपने हेडक्वार्टर में कारों और मोटरसाइकिल को बेचने का एक नया एक्सपेरिमेंट शुरू किया है। ऑन लाइन मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट ने बेंगलुरु के दो बड़े डीलर्स बजाज मोटरसाइकिल के लिए खिवराज मोटर्स और मारुति सुजकी कारों के लिए कल्याणी मोटर्स के साथ टाइअप किया है। कंपनी पहले अपने प्लेटफॉर्म पर बेंगलुरु शहर के भीतर ही बाइक और कार बेचेगी।

स्नैपडील भी बेच रही है ऑन लाइन वाहन

इसी क्षेत्र की कंपनी स्नैपडील भी इसतरह का प्रयोग कर चुकी है। उसने पिछले माह अपने प्लेटफॉर्म पर स्नैपडील मोटर्स के नाम से ऑटोमोबाइल सेक्शन क्रिएट किया था। इस प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों की ऑनलाइन बुकिंग और उनके लिए लोन अप्रूवल दोनों की भी सुविधा दी जा रही है। स्नैपडील ने इसके लिए हीरो मोटर्स और पियाजियो के साथ मोटरसाइकिल और मिनि ट्रक बेचने के लिए टाइअप किया हुआ है। कंपनी अपनी साइट पर औश्र भी वाहन बेचना चाहती है जिसके लिए वो महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और डटसन के साथ भी बातचीत कर रही है।

नई कैटेगरीज में जाना चाहती है फ्लिपकार्ट

फ्लिपकार्ट का मानना है कि लोगों का रुझान ऑनलाइन शॉपिंग में तेजी से बदल रहा है और वे नयी नयी कैटेगरीज में जाना पसंद कर रहे हैं। अब लोग बड़े आइटम जैसे ऑटोमोबाइल और ऑटो एक्सेसरिज, स्मॉल होम एप्लायंस, पर्सनल केयर और ज्वैलरी जैसी एक्सपेंसिव चीजें खरीदने की ओर भी अट्रैक्ट हो रहे हैं। इन ई-कॉमर्स कंपनियों के ज्यादा वैल्यू वाले ऑटोमोबाइल पैसेंजर और गुड्स व्हीकल्स दोनों को बेचने की कोशिश इस बात को दिखाती है कि वे कस्टमर्स को ज्यादा रेंज वाले प्रोडक्ट्स सेल करने का आप्शन दे कर अपने साथ बनाए रखना चाहती हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk