-राहत कैंप में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दिया निर्देश

गंगा और वरूणा के बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने सोमवार को डीएम सुरेंद्र सिंह भी निकले। डीएम ने कोनिया क्षेत्र का दौरा किया। मौके पर मौजूद क्षेत्र प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अभी से बाढ़ प्रभावितों को राहत कैम्पों में सुरक्षित पहुंचाने के लिए नाव सहित राहत सामग्री की व्यवस्था कराएं। नगर मजिस्ट्रेट, सीओ कोतवाली और क्षेत्रीय सभासद, जनप्रतिनिधियों से कहा कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। कोनिया घाट पर जाकर पानी में डूबे हुए मकानों को खाली करा कर बाढ़ राहत कैम्पों में ले जाने के निर्देश के साथ ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम से बाढ़ से प्रभावित लोगों की जानकारी ली। राहत कायरें के बारे में पूछा और अलर्ट रहने को कहा।

कंट्रोल रूम

-जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण का नंबर 0542-2508077

-टोल फ्री नंबर 1077

-चिकित्सा विभाग का कंट्रोल रूम नंबर 0542-2311211

-नोडल अधिकारी संक्रामक रोग-9918901467

-पशु चिकित्सा कंट्रोल रूम नंबर 7839001640

-नोडल अधिकारी डॉ। सतीश चंद्र तिवारी

नगर निगम

सिटी में जल भराव, शेल्टर होम, बाढ़ चौकी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0542-2221999, 8601872659

-नोडल अधिकारी आशीष शुक्ला अधिशासी अभियंता 8601872649

-नवीन कुमार स्टोर लिपिक 9580373029

एनडीआरएफ

कंट्रोल रूम- 0542-2501202, 9455511107

सुरक्षा व्यवस्था

डायल-100

रूरल एरिया में बाढ़ चौकियों में राहत व आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी 9454026006