एजेंसी: उत्तरी बिहार और सीमांचल के दर्जन भर जिलों में बाढ़ का कहर जारी है। हर गुजरते दिन के साथ हालात और भयावह होते जा रहे हैं। किशनगंज, अररिया और कटिहार जिले की स्थिति सबसे बदतर हो गई है। लोग घर-बार छोड़कर ऊंची जगह में शरण ले रहे हैं। बाढ़ में अब तक 24 लोग डूब गए। सीएम नीतीश कुमार ने राहत और बचाव के काम के लिए भारतीय वायुसेना से मदद मांगी है। उन्होंने संडे को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात में नीतीश कुमार ने उन्हें हालात की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार से मदद की अपील की है।

 

धंस गया महानंदा का बांध
वाल्मीकि नगर गंडक बैराज से 4।85 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बाढ़ की समस्या विकराल हो गई है। कटिहार के अमदाबाद के जियामारी के पास पानी के दबाव से महानंदा नदी का बांध धंस गया है। यहां बांध को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर जारी है।  बीडीओए, सीओ, थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जिले के अभियंता भी मौके पर डटे हैं व हालात नियंत्रित होने की बात कह रहे हैं।

बिहार में भयानक बाढ़ से 12 जिलों में भारी तबाही,दो दर्जन से ज्‍यादा डूबे

 

लोगों में दहशत का माहौल
बांध टूटने की वजह से नदी के पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बांध कटने से बड़ी तबाही की आशंका जताई जा रही है। वहीं, सुपौल जिले के एनएच-327ई पर जदिया हाईस्कूल के निकट पुलिया के धंस जाने से सुपौल का अररिया से संपर्क टूट गया है।

गुठेली, झौआ में बांध कटने से अरिहाना, सिंघौल, हरनागर, शीतलपुर व बैरिया पंचायत के दर्जनों गांवों पर जलप्रलय का खतरा मंडराने लगा है। वहीं, कदवा के शिवगंज में भी महानंदा का तटबंध टूटने से भीषण तबाही मच सकती है। कई इलाकों को नदी ने अपने चपेट में ले लिया है। कदवा के साथ आजमनगर व प्राणपुर के इलाकों में भी नदी का पानी फैल रहा है।

 

एनडीआरएफ की टीमें तैनात
दरभंगा जिले के बाढ प्रभावित घनश्यामपुर प्रखंड में सोमवार की सुबह कमला बलान नदी का पश्चिमी तटबंध बाउर गांव के पास दो जगहों पर टूट गया है, जिससे भारी तबाही मच गई है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी गई है। बाढ प्रभावित क्षेत्र में एनडीआरएफ  की टीम तैनात कर दी गई है। वहीं, अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड से होकर गुजरने वाली मुख्य नहर को मिर्जापुर के निकट काटे जाने से एक दर्जन पंचायत की लगभग एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित है।

 

रेस्क्यू को पहुंची सेना

ø राज्य सरकार ने बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए सेना की मदद मांगी है और कई जिलों में सेना पहुंच चुकी है।

ø मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि दानापुर और रांची आर्मी बेस से बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रभावित इलाकों में सेना को कूच करने का अनुरोध किया गया है।

ø दोपहर 4 बजे कॉलम कमांडर कैप्टन अमृतपाल सिंह खेरा के नेतृत्व में दानापुर आर्मी के 80 जवान व अधिकारी किशनगंज पहुंच गए हैं।

ø पूर्णिया के बायसी प्रखंड केकदमसाड़ी में फंसे करीब 200 लोगों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकालकर कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य आरंभ हो गया है।

ø मुख्य सचिव ने कहा कि नेपाल और कोसी तथा सीमांचल के इलाकों में अत्यधिक वर्षा से आई बाढ़ में फंसे लोगों को निकालना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है।

 

नीतीश ने की आपात बैठक
मुख्यमंत्री ने भी उच्च अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और प्रभावित जिलों के प्रभारी सचिवों को तत्काल हवाई मार्ग से अपने-अपने जिले में पहुंच कर वहां कैंप करने का निर्देश दिया। साथ ही आपदा प्रबंधन और क्षेत्रीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ में फंसे लोगों को वहां से निकालकर जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं। युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चलाएं। उन्होंने कहा कि आर्मी को अलर्ट किया गया है। जरूरत होने पर उनकी भी मदद ली जाएगी।

बिहार में भयानक बाढ़ से 12 जिलों में भारी तबाही,दो दर्जन से ज्‍यादा डूबे

 

12 जिलों में स्थिति गंभीर
अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, प। चंपारण, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी में स्थिति गंभीर है।

 

पूर्वोत्तर से टूटा शेष भारत का संपर्क
उत्तर बिहार और बंगाल में बाढ़ के कारण किशनगंज-सिलीगुड़ी-रेल मार्ग ठप हो गया है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर के आठ राज्यों को शेष भारत से रेल संपर्क टूट गया है। कटिहार से सिलिगुड़ी के मध्य रेल ट्रैक पर कई जगह पानी आ जाने की वजह से 18 से ज्यादा रेलगाडिय़ों को रविवार को रद करना पड़ा है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि पूर्वोत्तर से शेष भारत की रेल सेवा बाढ़ के कारण ठप हो गई है।

बाढ़ की भयावहता के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदीए गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री अरुण जेटली से फोन पर बात की। बाढ़ की स्थिति की जानकारी दी और सभी तरह की सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। सीएम ने एनडीआरएफ की दस अतिरिक्त टुकडिय़ां व वायुसेना के हेलीकॉप्टर मांगे हैं।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk