इलेक्शन मीटिंग नाम से है

डीएम ने चुनाव की चल रही तैयारियों के सम्बन्ध में ली बैठक

ALLAHABAD: फूलपुर चुनाव के दूसरे चरण के प्रशिक्षण से नदारद 170 मतदान कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश डीएम सुहास एलवाई ने दिए हैं। इनमें 21 पीठासीन, 20 मतदान कार्मिक प्रथम, 42 द्वितीय, तृतीय में 34 और मतदान अधिकारी चतुर्थ में 53 शामिल रहे। सीडीओ ने बताया कि जो लोग अनुपस्थित हैं उन्हें 7 व 8 मार्च को बिशप जानसन स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं मंगलवार देर शाम डीएम ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। साथ ही प्रत्येक विधान सभावार की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी भी ली।

मौके पर जाकर लिया जायजा

इसके पहले डीएम ने मंगलवार को बिशप जानसन पहुंचकर दूसरे चरण के प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने एनजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से करने का निर्देश और मुख्य कोषाधिकारी से निर्वाचन में व्यय लेखा के बारे में जानकारी ली। मतदेय स्थल/मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग तथा माइक्रो आब्जर्वर आदि बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया।