Floral prints

Colours in trend

ब्राइट पर्पल, रेड, ग्रीन, ऑरेंज, यलो कलर्स इस सीजन के हॉट फेवरिट हैं. डल कलर्स फैशन में नहीं है.

Fabric for summer

गर्मियों के लिहाज से शिफॉन, कॉटन और सिल्क फैब्रिक कूल और सूदिंग ऑप्शन हैं.  इन फैब्रिक्स में स्कर्ट, टॉप या ट्यूनिक ऑप्ट किया जा सकता है.

Designers’ collection

D&G के लेटेस्ट समर कलेक्शन में डिजाइनर्स ने फ्लोरल प्रिंट में ब्राइट कलर्स और गार्डन पैटर्न का कांबो यूज किया है. फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने अप्रैल 2011 के विल्स लाइफ

स्टाइल इंडिया फैशन वीक में अपने कलेक्शन में फ्लोरल प्रिंट में क्लस्टर और बड़े प्रिंट का कॉम्बिनेशन बहुत खूबसूरती से यूज किया है. सूदिंग कलर की बात करें तो व्हाइट बेस

कलर के साथ हॉट पिंक और ग्रीन कलर जैसे डार्क कलर्स इन है. आप इनके साथ फंकी एक्सेसरीज और बैग्स भी पेयर कर सकते हैं. 

How not to carry floral prints

1.फ्लोरल प्रिंट डे्रस के साथ फ्लोरल बेल्ट बिलकुल न लगाएं.

2.फ्लोरल प्रिंट के साथ फ्लोरल एक्सेसरीज कैरी न करें.

3.स्कर्ट और टॉप के फ्लॉवर का पैटर्न एक जैसा नहीं होना चाहिए. दोनों का फ्लोरल पैटर्न डिफरेंट होना चाहिए.

4.अगर आप थोड़े बल्की हैं तो प्रिंट मिस मैच या बड़े प्रिंट कैरी न करें. इससे आप और ज्यादा बल्की लगेंगे.

5.क्लस्टर फ्लोरल प्रिंट की डे्रस के साथ फ्लोरल प्रिंट का स्टोल, शूज और पर्स एक साथ कैरी न करें.