लिसाड़ी गेट और गोला कुआं क्षेत्र में लोगों ने पुलिस का बढ़ाया मनोबल, बरसाए गए फूल

- स्थानीय लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के लगाए नारे

Meerut । कोरोना वायरस से जंग में पुलिस भी अहम भूमिका निभा रही है और लोग इस बात को भली-भांति समझते भी है। इस बाबत शनिवार को जनता ने पुलिस के काफिले पर पुष्प वर्षा करते हुए पुलिस का आभार जताकर एसएसपी अजय साहनी को थैंक्स बोला। एसएसपी ने भी सभी नागरिकों को हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया।

जिंदाबाद के लगाए नारे

दरअसल, एसएसपी अजय साहनी फोर्स के साथ शहर में मार्च कर रहे थे। इसी दौरान लिसाड़ी गेट और गोला कुआं क्षेत्र के इलाकों में अचानक पुलिस के काफिले के ऊपर फूल बरसने लगे। सड़क के किनारे खड़े लोगों ने मेरठ पुलिस और एसएसपी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

एसएसपी को दिया बुके

एसएसपी की गाड़ी रुकने पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बुके भेंट करते हुए जिले में कायम शांति व्यवस्था और पुलिस द्वारा की जा रही गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए बधाई का पात्र बताया। युवाओं के साथ-साथ छतों पर खड़े बच्चों ने भी पुलिस की टीम पर फूल बरसाते हुए एसएसपी को थैंक्स बोला। जिस पर एसएसपी अजय साहनी ने सभी लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।