20 से 25 परीक्षा केंद्र फुटेज देने में कर रहे आनाकानी

स्कूल प्रबंधन का बहाना, सीडी में अपलोड नहीं हो रही फुटेज

सीसीटीवी से परीक्षा केंद्रों पर रखी जा रही लगातार नजर

Meerut। तीसरी आंख ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगा दिया है। पहली बार है जब परीक्षाओं के दौरान स्टूडेंट्स समेत परीक्षकों व अन्य संबंधित लोगों में सीसीटीवी का खौफ दिख रहा है। बावजूद इसके, केंद्रों की हीलाहवाली का आलम यह है कि वे बहानेबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।

ऐसी है कार्यप्रणाली

परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में एक-एक सीसीटीवी लगवाया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग केंद्र व्यवस्थापक कर रहे हैं। यानी सभी कैमरों की वीडियो फुटेज कक्ष-निरीक्षक के कक्ष में लगे मॉनिटर पर दिखाई देती है। केंद्र व्यवस्थापक को लगातार इस पर नजर बनाए रखनी है। अगर किसी कक्ष में कोई हलचल या गड़बड़ होती है तो केंद्र निरीक्षक को तुरंत जानकारी मिलती है। केंद्रों से सीसीटीवी की फुटेज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय व जेडी कार्यालय में पेन ड्राइव या सीडी में मंगवाई जा रही है। यहां इनकी रैंडम जांच की जा रही है। टाइम व समय का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

परीक्षा केंद्रों की बहानेबाजी

विभाग द्वारा मांगी गई सीसीटीवी फुटेज देने में परीक्षा केंद्रों की बहानेबाजी सामने आ रही है। तकरीबन 20 से 25 परीक्षा केंद्र फुटेज देने में आनाकानी कर रहे हैं। स्कूलों के मुताबिक उन्हें पेनड्राइव या सीडी में फुटेज अपलोड करने की प्रक्रिया नहीं पता है या फुटेज अपलोड करने के लिए अधिक डाटा या बैकअप की जरूरत है जबकि स्कूलों के पास ऐसी व्यवस्था नहीं हैं।

ये हैं निर्देश

सभी स्कूलों को हर कक्ष में सीसीटीवी लगवाने थे।

डेट और टाइम के साथ फुटेज पेनड्राइव या सीडी में विभाग को जमा करानी है। केंद्रों पर वीडियो ग्राफी भी होगी।

सभी परीक्षार्थियों को कैमरे के सामने ही मुंह करके बैठाया जाएगा ।

सीसीटीवी की चेकिंग किसी भी अधिकारी या मजिस्ट्रेट द्वारा कभी भी की जा सकती है।

अगर सीसीटीवी खराब है तो उसे तुरंत ही ठीक कराया जाए

लाइट न होने की स्थिति में तुरंत ही जनरेटर का प्रयोग किया जाएगा।

सीसीटीवी को लेकर शासन के सख्त और स्पष्ट निर्देश हैं। फुटेज पर लगातार नजर रखी जा रही है। रैंडम चेकिंग चल रही है।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस

एग्जाम पर एक नजर

90 हजार कुल परीक्षार्थी

हाईस्कूल

45,210 संस्थागत परीक्षार्थी

26,068 छात्र

19142 छात्राएं

इंटरमीडिएट

41,310 संस्थागत परीक्षार्थी

23, 713 छात्र

17,597 छात्राएं

व्यक्तिगत परीक्षार्थी

4345 इंटरमीडिएट

3992 हाईस्कूल

व्यवस्थाएं

109 परीक्षा केंद्र

23 सेक्टर्स

10 जोनल मजिस्ट्रेट

23 सेक्टर मजिस्ट्रेट

21 स्टेटिक मजिस्ट्रेट

7 उड़नदस्ते