नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय बजट में की गई घोषणा के अनुरूप, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को नियर टू रियल टाइम के आधार पर औपचारिक रूप से पैन के इंस्टेंट अलॉटमेंट की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा अब उन पैन आवेदकों के लिए उपलब्ध है जिनके पास वैध आधार नंबर है और जिनके पास आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर है। आवंटन प्रक्रिया कागज रहित है और एक इलेक्ट्रॉनिक पैन (ई-पैन) आवेदकों को मुफ्त में जारी किया जाता है।
डिजिटल इंडिया की तरफ आयकर विभाग का एक और कदम
डिजिटल इंडिया की ओर आयकर विभाग द्वारा तत्काल पैन सुविधा का शुभारंभ एक और कदम है। इससे करदाताओं के अनुपालन में और आसानी होगी। 25 मई तक, करदाताओं को कुल 50.52 करोड़ पैन आवंटित किए गए हैं, जिनमें से लगभग 49.39 करोड़ निजी व्यक्तियों को आवंटित किए गए हैं और और 32.17 करोड़ से अधिक आधार के साथ अब तक सीडेड हैं।
Business News inextlive from Business News Desk