PATNA

: बाइपास थाना क्षेत्र के मरची गांव स्थित फोम बनाने वाली कंपनी त्रिशला पोली प्रोजेक्ट में शुक्रवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का फोम, मशीन, गोदाम, शेड जलकर राख हो गए। आग इतनी विकराल लगी थी कि उससे निकलने वाला काला धुआं दो किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा था। गनीमत रही कि फैक्ट्री के आसपास आबादी नहीं थी। चारो ओर से खेत के बीच खाली जगह पर फैक्ट्री चल रही थी।

तो होता और नुकसान

थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री के बाहर रखे करीब 50 कमर्शियल सिलेंडर को फेंककर आग लगने से बचाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गैस सिलेंडर फटने से बड़ा नुकसान हो सकता था। सूचना पाकर पटना सिटी फायर स्टेशन से तीन, कंकड़बाग एवं पटना से एक-एक दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग बुझायी। वहीं, फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है।