धूप निकलने से मिली राहत, ठंडी हवाएं भी चलीं

सर्द हवाओं के कारण बढ़ी ठिठुरन, परेशान रहे लोग

Meerut। मौसम का मिजाज हर रोज बदल रहा है। रविवार को सुबह कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाए रखा। दिन में धूप खिलने लगी तो शहरवासियों को राहत मिली, धूप के साथ ही बीच बीच में हवा चल रही थी। जिससे सर्दी का अहसास हो रहा था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आसमान में फिर से बादल आएंगे। मौसम वैज्ञानिक डॉ। ए एन सुभाष का कहना है कि सर्दी अभी बरकरार रहेगी, आसमान में बादल व कोहरे की संभावना है।

23 तक रहेगा कोहरा

मौसम वैज्ञानिक डॉ। ए एन सुभाष के अनुसार 20 को पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनेगी, सोमवार यानि आज बादल रहेंगे व कोहरा रहेगा। 23 तक ऐसे ही स्थिति रहेगी सर्दी बरकरार रहेगी। 24 को मौसम थोड़ा साफ हो सकता है, 25 को अच्छी धूप निकलने की संभावना है। फिलहाल 20 को कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।