- दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें रही सबसे ज्यादा प्रभावित

यात्रियों को स्टेशन पर घंटों करना पड़ा इंतजार

आगरा। सर्दी में कोहरे के चलते ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को अप-डाउन की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें दो घंटे तक की देरी से चलीं। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह कोहरा छाया होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई। ट्रेन 45 मिनट से ढाई घंटे तक की देरी से स्टेशन पहुंची। दिल्ली जाने वाले कर्नाटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 47 मिनट की देरी से आई। इलाहबाद-जयपुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, श्रीधाम एक्सप्रेस 1.26 मिनट की देरी से स्टेशन पहुंची। वहीं दिल्ली से आने वाली गाडि़यों में सुशासन एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। पूरे दिन ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला बना रहा। दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें ज्यादा प्रभावित रहीं।

ये ट्रेनें हुई लेट

दिल्ली की ओर जाने वाली

कर्नाटक एक्सप्रेस - 47 मिनट

महाकौशल एक्सप्रेस - 1.14 मिनट

इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस - 1.30 मिनट

गोवा एक्सप्रेस - 1.55 मिनट

एलटीटी-हरिद्वार सुपरफास्ट - 1.45 मिनट

दिल्ली से आगरा की आने वाली

सुशासन एक्सप्रेस - 2.23

पंजाब मेल - 20 मिनट

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 25 मिनट

झेलम एक्सप्रेस 18 मिनट