- चौरासी कुटिया में थर्सडे को अमेरिका और गढ़वाल के आर्टिस्ट्स ने दी प्रस्तुतियां

>DEHRADUN: अमेरिका व गढ़वाल का फोक फ्यूजन शायद ही कहीं नजर आया हो। जब दो देशों के फोक आर्टिस्ट आपस में मिलकर फोक से जुड़ी प्रस्तुतियां दे रहे हों। थर्सडे को ऋषिकेश की चौरासी कुटिया में कुछ ऐसी ही प्रस्तुतियां देखने को मिली। अमेरिका और गढ़वाल के फेमस आर्टिस्ट ने अपनी कला की शानदार प्रस्तुतियां दी।

नरेंद्र सिंह नेगी ने दी प्रस्तुति

थर्सडे को ऋषिकेश स्थित चौरासी कुटिया में अमेरिका व गढ़वाल के फोक आर्टिस्ट्स का संगम देखने को मिला। दरअसल, पिछले कई दिनों से अमेरिकन एंबेसी की मदद से अमेरिकन फोक आर्टिस्ट अपनी आर्ट को प्रमोट करने के लिए उत्तराखंड दौरे पर हैं। अमेरिकन ब्ल्यूग्रास जर्नीमैन म्यूजिक बैंड ने अब तक मसूरी सहित उत्तराखंड के तमाम स्कूलों में प्रस्तुतियां दी हैं। थर्सडे को गढ़वाल व अमेरिकन फोक आर्टिस्ट्स ने चौरासी कुटिया में एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का दिल जीत लिया। राज्य के फेमस फोक सिंगर नरेंद्र सिंह नेगी ने अमेरिकन म्यूजिशियन के साथ लोक गीत (धरती हमैरे गढ़वाल की) गीत प्रस्तुत किया। उनके साथ हुड़का वादक रामचरण जुयाल ने भी सहयोग दिया।