- दिल्ली से कोटद्वार रूट पर 3 फूड प्लाजा बनाने की तैयारी

- हर 60 किलोमीटर की दूरी पर बनेगा फूड प्लाजा

Meerut: रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज अब दिल्ली से कोटद्वार रूट पर फूड प्लाजा बनाएगा, जिस पर यात्रियों के लिए उचित रेट पर फूड की व्यवस्था रहेगी। साथ ही बस चालकों द्वारा ढाबों पर बस रोकने से निजात मिलेगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ढाबों पर बसें रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-60 किलोमीटर की दूरी पर बनाए जाएंगे फूड प्लाजा

- 40 बसें रोजाना चलती हैं मेरठ से कोटद्वार रूट पर

-2000 यात्री रोजाना चलते हैं इस रूट पर

-207 किलोमीटर दूरी है दिल्ली से कोटद्वार तक

-70 किलोमीटर दूरी दिल्ली से मेरठ तक

- 137 किलोमीटर दूरी मेरठ से कोटद्वार तक

- 2 फूड प्लाजा बनेंगे मेरठ से कोटद्वार रूट पर

- 1 फूड प्लाजा होगा दिल्ली-मेरठ रूट पर

- 1 फूड प्लाजा फिलहाल चल रहा है गढ़ रूट पर

- 4 माह का समय लगेगा फूड प्लाजा तैयार होने में

वर्जन

मेरठ रीजन में अभी तक सिर्फ एक फूड प्लाजा है। अब कोटद्वार रूट पर फूड प्लाजा बनाने की योजना है। जिसका आधा हिस्सा दूसरे रीजन में आता है।

-मनोज पुंडीर, आरएम