मैक्सिकन मूल की हॉलीवुड अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक सलमा हायेक का कहना है कि वह फुटबॉल मैच देखने के दौरान काफी भावुक हो जाती हैं, और कभी-कभी रोने के लिए मजबूर हो जाती हैं.

इसी महीने की 2 तारीख को 46 वर्ष की हुई सलमा हायेक फुटबॉल की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और जब कभी वह इसका कोई मैच देखती हैं, वह हर तरह की भावना महसूस करती हैं, चाहे वह गुस्सा हो, या खुशी, निराशा हो, या प्रसन्नता.

एक वेबसाइट के मुताबिक सलमा हायेक ने कहा, "मैं एक अच्छे फुटबॉल मैच का वास्तव में लुत्फ उठाती हूं... मैं इस खेल को बेहद पसंद करती हूं... मैं जानती हूं कि मुझे कहना चाहिए कि मुझे खरीददारी करना पसंद है, लेकिन मुझे फुटबॉल ज़्यादा पसंद है... मैं सॉकर को पसंद करती हूं... यह मेरे उत्साह को बढ़ाने का काम करता है..."

सलमा हायेक के मुताबिक वह बेहद कठोर हैं, लेकिन यह खेल एक ऐसी चीज़ है, जो उन्हें रोने के लिए मजबूर कर देती है.

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk