कानपुर (फीचर डेस्क)। मिमी के बारे में बात करते हुए फिल्म की ओरिजनल राइटर और डायरेक्टर समृद्धि पोरे ने बताया कि मिमी के लिए ओरिजनल मराठी फिल्म के राइट्स खरीदे गए हैं। उन्होंने कहा, 'प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कुछ दिन पहले एक फ्लाइट के दौरान मेरी फिल्म देखी। यह फिल्म 8 साल पहले बनी थी और उन्हें यह पसंद आई तो उन्होंने मुझसे काॅनटेक्ट किया। इसके बाद हमने उन्हें हिंदी रीमेक बनाने के लिए राइट्स दिए हैं।'

प्रियंका के पास नहीं थीं डेट्स

फिल्म के हिंदी वर्जन को लेकर भी समृद्धि ने लिखा है और इसमें पहले वह प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहती थीं। उन्होंने कहा, 'प्रियंका चोपड़ा से इस फिल्म के बारे में बात हुई थी लेकिन उनके पास डेट्स ही नहीं थे।' इसके बाद इस फिल्म में कृति को कास्ट किया गया।

डब्बू रत्नानी के 2019 कैलेंडर की ये तस्वीरें देखीं क्या, सनी लियोनी से लेकर कार्तिक आर्यन तक दिखे हाॅट

तेलुगू में भी बन चुकी है मूवी

फिल्म में लुका-छुपी के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के साथ कृति एक बार फिर काम करेंगी। साथ ही, एक्टर पंकज त्रिपाठी भी उनके भाई के कैरेक्टर में दिखाई देंगे। इससे पहले यह फिल्म तेलुगू भाषा में वेलकम ओबामा नाम से बन चुकी है।

features@inext.co.in

2019 में ये नई बाॅलीवुड जोड़ियां फिल्मों में पहली बार दिखेंगी साथ, रणवीर-आलिया 'गली ब्वाॅय' संग तैयार

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk