बुरा लगता है महमानों को

दुनिया के अजूबे ताज महल के आसपास अतिक्रमण से भला महमानों के सामने क्या मैसेज जाएगा? यही कि आगरा का एडमिनिस्ट्रेशन वल्र्ड फेम और सेवन वंडर में नम्बर वन पायदान वाली इस ऐतिहासिक इमारत को लेकर कतई सीरियस नहीं है। अगर ऐसा नहीं होता तो कम से कम ताज महल के आसपास अतिक्रमण और गंदगी सरीखी समस्याएं कतई नहीं दिखाई देतीं।

शुक्र है याद आई

देर से ही सही लेकिन, आगरा नगर निगम, पुलिस आदि सरकारी महकमों को अपना कर्तव्य याद आ गया। नतीजा, थर्सडे को ताज महल के पश्चिमी गेट एरिया से अतिक्रमण को साफ करने का काम किया गया। एक दिन पहले ही विभिन्न सरकारी विभागों के ऑफिसर्स ने आपस में कॉर्डीनेस कर लिया था। प्लान कर एक साथ थर्सडे को दल-बल के साथ ताज महल के पश्चिमी गेट का अतिक्रमण हटवाया गया।

पार्किंग पर सख्ती

अतिक्रमण हटाओ अभियान के अतंर्गत सिटी के ïिवभिन्न एरियाज से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। थर्सडे को इसकी शुरुआत ताज महल के पूर्वी गेट से की गई। थर्सडे को पश्चिमी गेट एरिया स्थित पार्किंग पर टीम ने सख्ती की। यहां पर लगीं ठेल-ढकेलों को हटवाया गया। कई ठेलों को नगर निगम ने जब्त कर लिया। सामान को निगम की गाड़ी में भर कर मौके से निगम में जमा करा दिया गया। इससे लिए टीम ने पहले ही अपने साथ जेसीबी मशीन ले ली थी। इस टीम के साथ ताज महल चौकी इंचार्ज मय फोर्स के मौजूद थे। लिहाजा, अतिक्रमणकारियों ने इस अभियान के दौरान किसी तरह का होहल्ला नहीं मचाया।