सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए अलग से बना था मंच

सृष्टि शांडिल्य व साक्षी पांडेय ने निभाई जिम्मेदारी

ALLAHABAD: परेड ग्राउंड में मुख्य मंच पर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ आरएसएस के प्रांत प्रचारक शिव कुमार जी, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ। लक्ष्मीकांत सिंह व उपाध्यक्ष मंजू द्विवेदी आसीन रहे। उस मंच से इतर सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए अलग से मंच बनाया गया था। इसके संचालन की जिम्मेदारी सरस्वती विद्या मंदिर निराला नगर, लखनऊ की बालिकाएं सृष्टि शांडिल्य व साक्षी पांडेय ने किया। सीएम के आगमन पर दोनों बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग, गोरखपुर की बालिकाओं को बुलाया।

प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

आकर्षक वेशभूषा में मंच पर बालिकाएं पहुंची तो सभी ने 'ऐ धरती पर रहने वालों, धरती को स्वर्ग बनाना है' गीत पर मनमोहक प्रस्तुति से समां बांधा। बालिकाओं की ओर से तैयार शिविर गीत 'भारत की पहचान' की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिविर गीत की प्रस्तुति कई बार सुनाई दी। वंदे मातरम से उद्घाटन समारोह का समापन हुआ। यही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच से वापस जाते समय बालिकाओं ने खूब जोश भी दिखाया।