पानी-पार्किंग और सफाई

डीजी ने ट्यूजडे को ताज महल का इंस्पेक्शन किया। उन्होंने ताज के अंदर ड्रिकिंग वाटर फेसिलिटी का जायजा लिया। ताज महल के अंदर लगे आरओ- वाटर कूलर को खुद जाकर चेक किया। ताज महल के अंदर और बाहर डीजी ने सफाई व्यवस्था को देखा। इसके साथ ही उन्होंने ताज महल के दर्शन के लिए परडे आने वाले हजारों टूरिस्ट के वेहिकल्स को सलीके से खड़ा करने वाली पार्किंग व्यवस्था को भी देखा। इस दौरान उन्हें कुछ भी बेहतरी में नहीं मिला।

बैठने तक की जगह नहीं

ताज देखने की लालसा मन में लिए सात समन्दर पार से आने वाले टूरिस्ट के लिए कई दिक्कतें हैैं। विजिटर सेंटर का नहीं होना अपने आप में एक बड़ी समस्या है। बिना विजिटर सेंटर के विदेशी टूरिस्ट को समस्या खड़ी होती है। अभी तक कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां पर टूरिस्ट दो पल चैैन से बैठ सकें। अपने किसी साथी का इंतजार करना हो तो कुछ देर आराम बैठ लें.  डीजी टूरिज्म ने एक बार फिर से विजिटर सेंटर के बारे में चर्चा हुई।

दोनों तरफ सेंटर

टूरिस्ट की सुविधा के लिए ताज महल के दोनों साइड विजिटर्स सेंटर बनाए जाए। ताज के पूर्वी गेट पर स्थित एएसआई की उद्यान शाखा के ऑफिस और पश्चिमी गेट के पास स्थित ताज रेस्टोरेंट की जगह पर इस सेंटर के लिए विचार किया जा रहा है। इसके अïभाव में विदेशी मेहमान खासे परेशान होते चले आ रहे हैैं। ताज के साथ ही डीजी ने आगरा किला जाकर भी व्यवस्था भी देखी।

दिए निर्देश

डीजी ने ताज के इंस्पेक्शन के बाद ऑफिसर्स को सभी व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देया दिए। उसके बाद आगरा के किले का भी फौरीतौर पर इंस्पेक्शन किया।