औघड़नाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंच आईजी

2 कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ की गई तैनात

3 एएसपी को भी औघड़नाथ मंदिर में किया गया तैनात

250 सिपाही-दारोगा, 50 महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात

60 के करीब लगाए गए है सीसीटीवी कैमरे, मंदिर में बनाया गया है कंट्रोल

600 मीटर के दायरे में प्रतिबंधित रहेंगे सभी प्रकार के वाहन

6 सीओ भी रहेंगे मंदिर में सुरक्षा में तैनात

Meerut। महाशिवरात्रि के मौके पर आईजी प्रवीण कुमार ने गुरूवार को औघड़नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान आईजी प्रवीण कुमार ने बाबा औघड़नाथ का जलाभिषेक किया। उन्होंने मंदिर के आसपास निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों के वेरिफिकेशन कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा रेड व यलो जोन के सभी चेक पॉइंटों पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए।

आईजी ने दिए निर्देश

दरअसल, औघड़नाथ मंदिर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके सुबह से ही शिवभक्त जुटेंगे। इसके तहत आई प्रवीण कुमार ने पूरे परिसर की सीसीटीवी से लगातार निगरानी के निर्देश दिए। ऐसे में मंदिर में आईजी ने गुरूवार को मंदिर समिति के साथ बैठक की। सभी सुरक्षा प्वाइंट के साथ ही सीसीटीवी कैमरे चेक किए। खराब पड़े कैमरों को तत्काल ठीक कराए जाने का निर्देश दिया। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि महाशिवरात्रि पर होने वाली भीड़ के दौरान कोई किसी तरह की गड़बड़ी न फैला सके, इसके लिए हर पल सतर्क रहना होगा। संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा प्वाइंटों को दुरुस्त करने के लिए कहा। सभी जगह फोर्स तैनात करने के लिए दिशा-निर्देश दिए है। मंदिर में सभी जगह फोर्स तैनात कर दिया गया है। छह सीओ, 12 इंस्पेक्टर, आरएएफ और पीएसी भी तैनात कर दी गई है। वहीं 600 मीटर के दायरे में वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे।

ये है मंदिर की तैयारी

4 बजे सुबह ,साढ़े छह बजे, 11 बजे और रात को एक बजे और तीन बजे होगी आरती

5 बजे सुबह औघड़नाथ मंदिर में होगी विशेष आरती

आरती के बाद मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

महाशिवरात्रि पर रातभर बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

यहां लगाए जाएंगे बैरियर

नैंसी चौराहा

सर्कुलर रोड

शिव चौक, आबूलेन

दर्शन एकेडमी

दीवान पब्लिक स्कूल तिराहा

वेस्ट एंड रोड बाला जी मंदिर मोड

हनुमान चौक बांबे बाजार

आज हर मन्नत पूरी करेंगे भोलेबाबा

हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर महाशिवरात्रि मनाई जाती है। विद्वानों के मुताबिक जब सूर्य कुंभ राशि व चंद्र मकर राशि में होता है। तब फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की रात यह पर्व मनाया जाता है। इस बार 21 फरवरी की शाम 5.36 बजे तक त्रयोदशी तिथि रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी शुरु होगी। इस बार शिवरात्रि पर 117 साल बाद शनि व शुक्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। पं। सौरभ मिश्र ने बताया कि शिवरात्रि पर बुधादित्य व सूर्य कुंभ राशि में एक साथ रहेंगे। इस वजह से बुधादित्य योग भी बन रहा है।

महाशिवरात्रि पर बन रहा है खास संयोग

आज महाशिवरात्रि पर बन रहा अद्भुत संयोग

5.36 मिनट के बाद शुरू होगी चतुर्दशी

शिवरात्रि पर शनि स्वयं की राशि मकर में और शुक्र उच्च राशि मीन में रहेगा।

दोनों बडे़ ग्रह शिवरात्रि पर इस स्थिति में होंगे, इसलिए यह एक दुर्लभ योग है

25 फरवरी 1903 में बना था ऐसा विलक्षण संयोग

इस योग में शिव पूजा करने पर शनि, गुरु, शुक्र के दोषों से मुक्ति मिलेगी।

21 फरवरी को सर्वार्थ सिद्ध योग भी रहेगा।

23 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश किया है शनि ने

21 फरवरी पर शनि के साथ चंद्र भी रहेगा। शनि चंद्र की युति से विष योग बन रहा है।

28 साल पहले 2 मार्च 1992 को बना था विष योग

इस योग में शनि चंद्र के लिए विशेष पूजा करनी चाहिए।

शिवरात्रि पर यह योग बनने से शिव पूजा का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।