फोर्ड कर रही बड़े बदलाव की तैयारी

फोर्ड कंपनी के चेयरमैन बिल फोर्ड ने 2022 तक कम से कम 40 हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉडल जारी करने का वादा किया है। डेट्राइट स्थित फोर्ड कंपनी ने पहले इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने के लिए 4.5 अरब डॉलर का निवेश करने की बात कही थी जिसे उसने बढ़ाकर 11 अरब डॉलर करने की बात कही है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा की 2022 तक कंपनी 16 इलेक्ट्रिक और 24 हाइब्रिड वाहन ग्लोबल मार्केट में लॉच करेगी। कंपनी ने अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल एफ -150 पिकअप का हाईब्रिड वर्जन 2020 तक मार्केट में उतारने का फैसला लिया है। कंपनी के ग्लोबल प्रेसीडेंट जिम फार्ले ने कहा की हम दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि कंपनी अपने सभी आइकॉनिक वाहनों को इलेक्ट्रिक करने जा रही है।

फोर्ड 5 साल में बाजार में उतारेगी 40 हाइब्र‍िड इलेक्‍ट्र‍िक वाहन

भारतीय कंपनियां भी कर रहीं तैयारी

जहां एक ओर फोर्ड इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश बढ़ाने जा रही है। वहीं भारतीय ऑटो कंपनियां भी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। भारत सरकार पहले ही 2030 तक देश की सड़कों पर सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों के चलने का ले लक्ष्य निर्धारित कर चुकी है। आने वाले दिनों में देश-दुनिया की सड़कों पर बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक कारें फर्राटा भरते हुए नजर आएंगी।

Business News inextlive from Business News Desk