-जिस हिस्से में लगी थी गोली, उसे काटकर निकाला गया

-समर्थन में चक्का जाम करने वालों पर दर्ज हुई एफआईआर

<-जिस हिस्से में लगी थी गोली, उसे काटकर निकाला गया

-समर्थन में चक्का जाम करने वालों पर दर्ज हुई एफआईआर

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ। एके बंसल पर हमले के मामले की जांच तेज हो गई है। फारेंसिंक टीम ने गुरुवार को उनकी इनोवा कार में लगी गोली की जांच की तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला। फोरेंसिक टीम ने इनोवा के उस हिस्से को काटकर निकाल लिया है जिस पर गोली फंसी थी। इसे फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। पुलिस बुधवार रात भी डॉ। बसंल के घर गई थी और घंटों पूछताछ की थी। जार्जटाउन पुलिस का कहना है कि अभी एफआईआर के आधार पर सुबूत जुटाए जा रहे हैं और यह काम पूरा होने के बाद आरोपियों से पूछताछ होगी। उधर डॉक्टर बंसल पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर मेडिकल कॉलेज चौराहे पर चक्काजाम भी किया गया। हालांकि पुलिस पांच ही मिनट में मौके पर पहुंच गई और जाम खुलवा दिया। जाम लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करवा दी है।

घर के सामने हुआ था हमला

डॉ। बंसल की मॉडीफाइड इनोवा कार पर हमला पांच सितंबर की रात एएन झा स्थित उनके घर के सामने हुआ था। आरोप था कि इनोवा पर बम फेंके गए व दो गोलियां चलाई गई। इस मामले में डॉक्टर बंसल ने बिल्डर संजीव अग्रवाल, एएन झा मार्ग के रामजी मुखर्जी, जीरो रोड के मंजीत अग्रवाल व कैंट के केपी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। विवाद जमीन का बताया गया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी। पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी शाम से लेकर घटना के बाद तक का देखा गया है। हालांकि कैमरा डॉक्टर बंसल के घर के भीतर ही लगा है। पुलिस उसी से घटना के बाद व पहले का माहौल पता लगाने की कोशिश कर रही है। फोरेंसिक जांच के बाद यह पता चल सकेगा कि बम में किस तरफ के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था और गोली किस एंगिल से मारी गई थी।