पिनाहट। पिनाहट चंबल नदी घाट पर सवारियों के आवागमन के लिए चल रहा स्टीमर शनिवार सुबह से ही वन विभाग ने बंद करा दिया। लोक निर्माण विभाग ने नदी पर स्टीमर संचालन की अनुमति नही ली है।

पिनाहट घाट चंबल नदी पर दोनों ओर सवारियों के आवागमन के लिये लोक निर्माण विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्टीमर को वन विभाग ने यह कहकर बंद करा दिया कि बार-बार कहने के बाद भी लोक निर्माण विभाग नदी पर स्टीमर चलाने की अनुमति नहीं ले रहा है। बता दें कि इस वर्ष का पूरा समय निकल गया और बिना अनुमति के ही नदी पर स्टीमर चलता रहा है वन विभाग का मानना है कि लोक निर्माण विभाग ने स्टीमर या पुल किसी की भी अनुमति नहीं ली है। बिना अनुमति के कोई भी कार्य नहीं होने दिया जाएगा। इसी कारण शनिवार सुबह करीब 6 बजे से पहली खेप रोज की भांति स्टीमर जैसे ही चलने को तैयार हुआ वन विभाग की टीम ने घाट पर पहुंच कर स्टीमर को रोक दिया। दिनभर स्टीमर संचालन बंद रहा जिससे क्षेत्रीय जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों की समस्या को ब्लॉक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिह चौहान व भाजपा नेता देवानंद परिहार ने गंभीरता से लिया और मामले को लेकर वे डीएम आगरा से मिले और समस्या समाधान हेतु डीएम से स्टीमर संचालन कराने की मांग की। इस पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग व वन विभाग से फोन पर वार्ता कर स्टीमर संचालन करवाया, जो शाम करीब चार बजे स्टीमर संचालित हो गया।