कानपुर। भारतीय वन विभाग की एक अधिकारी सुधा रमन ने हाल ही में ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे सभी लोग पसंद कर रहे हैं और साथ ही वन विभाग के काम की खूब सराहना भी कर रहे हैं। दरअसल, उन्होंने चेन्नई चिड़ियाघर के अंदर स्थित एक झील का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो पहले पूरी तरह से सूख गया था लेकिन वन विभाग ने उसे सफलतापूर्वक पुनर्जीवित कर दिया है। वीडियो में पानी से लबालब हो चुकी झील दिखाई दे रही है और उसके आसपास के कई पेड़ भी हैं।


वन विभाग को करनी पड़ी काफी मेहनत
रमन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'यह झील थी जो एक साल पहले सूख गई थी। इस झील ने अपने पक्षी मेहमानों को याद किया था। यह वाटर बॉडी में से एक था जिसे हमने पुनर्जीवित करने और कायाकल्प करने के लिए कड़ी मेहनत की है। अब पानी और पक्षी वापस आ गए हैं और हमारी मुस्कान भी। इसपर काम करके अच्छा लगा।' इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आगे बताया कि झील चेन्नई के अरिग्नर जूलॉजिकल पार्क के अंदर स्थित है, जिसे वंडलूर चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने झील के पहले और बाद दोनों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे नीचे देख सकते हैं।


प्रकृति के लिए बड़ी सेवा
ट्विटर पर लोगो ने उन्हें अच्छी तरह से काम करने के लिए बधाई दी है, वहीं अन्य लोग केवल परिवर्तन को देखकर खुश हैं। रजिंदर सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा है, 'यह प्रकृति के लिए सबसे बड़ी सेवा है। आगे बढ़ते रहिए।'


लोगों ने पूछा सवाल
इसके अलावा, कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि वे अपने इलाके में सूखे झीलों को कैसे पुनर्जीवित कर सकते हैं। जिसके लिए, आईएफएस अधिकारी ने ट्वीट किया, 'कृपया& स्थानीय सरकारी एजेंसियों की मदद लें। कुछ लोगों को इकट्ठा करें, प्राकृतिक जल निकासी चैनलों की पहचान करें और उन्हें साफ करें, झील के नीचे उतरें, अपने बंडों को मजबूत करें, किनारों पर देशी पेड़ लगाएं, एक अच्छी स्थिर बांध बनाएं और इसे जल निकाय द्वारा पास से जोड़ दें। अंत में, अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना करें।'

National News inextlive from India News Desk