आप में पड़ी दरार

आम आदमी पार्टी के पूर्व एमएलए एमएस धीर ने आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को जॉइन कर लिया है. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल और उनके कई समर्थक काफी पहले से बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने के आरोप लग रहे हैं. हालांकि बीजेपी हमेशा ऐसे सभी आरोपों से सिरे से नकारती आई है. लेकिन अब एक पूर्व आप विधायक ने आप पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता गृहण की है.

दो आप विधायकों के जॉइन करने की खबर

पूर्व आप एमएलए एम एस धीर द्वारा बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के घर पर औपचारिक रूप से बीजेपी जॉइन करने के साथ ही कई तरह की अफवाहों पर विराम लग गया है. मसलन पहले यह अफवाह उड़ रही थी कि आम आदमी पार्टी से दो विधायक और एक पूर्व निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन भी बीजेपी में शामिल वाले थे. लेकिन फिलहाल ऐसी कोई अफवाह सच होती नही दिखाई दे रही है. हालांकि बीजेपी में पूर्व आप विधायक के एक पूर्व टेनिस खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं.

चुनावों की तैयारी शुरू

दिल्ली विधानसभा के चुनावों के लिए तैयारियां कमोवेश शुरू हो चुकी हैं. बीजेवी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली चुनावों के हालातों को देखना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने फिर से अपनी गतिविधियों को शुरू कर दिया है. आप प्रमुख ने हाल ही में जारी एक सर्वे में कहा कि इन चुनावों में आप पार्टी को 40 से 50 सीटें तक मिल सकती हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk