गुवाहाटी (एएनआई)। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, 'असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने गुवाहाटी मेडिकल काॅलेज में साेमवार की शाम 5.34 बजे आखिरी बार सांस ली।'

मल्टी ऑर्गेन फेल होने से वेंटिलेटर पर थे कांग्रेसी नेता

अगस्त में उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। पिछले सोमवार से उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी। कांग्रेस पोर्टी के वरिष्ठ नेता मल्टी ऑर्गेन फेल होने के कारण वेंटिलेटर पर थे। इस दौरान उनका डाइलिसिस भी चल रहा था।

3 बार मुख्यमंत्री, 6 बार सांसद और 2 बार केंद्रीय मंत्री

असम के तीन बार के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सशस्त्र बगावत को सख्ती से कुचल कर राज्य को शांति और समृद्धि के रास्ते पर ले आए। वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी रहे और बाद में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भी। वे 6 बार सांसद रहे और 2 बार केंद्र में मंत्री भी बने।

सीएए को लेकर कांग्रेस नेता का विरोध

एनआरसी को लेकर तरुण गोगाई ने कहा था कि एनआरसी उनका बच्चा था। वह असम एकाॅर्ड पर आधारित था और इसमें धर्म के आधार पर लोगों में भेदभाव नहीं करता। जबकि मौजूदा सरकार सीएए के मामले में इससे अलग कर रही है।

National News inextlive from India News Desk