नई दिल्ली (आईएएनएस)। पूर्व ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा कि एमएस धोनी और मुरली विजय दो बल्लेबाज हैं जिन्हें वह बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते हैं। हसी ने आईपीएल में सीएसके के लिए कई मैच खेले हैं, अब वह टीम के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम पेज पर लाइव वीडियो इंटरेक्शन किया। हसी ने कहा कि यह जोड़ी उनकी पसंदीदा थी उन्होंने कहा, "एमएस हमेशा बहुत कैलकुलेटिव रहते हैं। मैं मैच को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए कहूंगा तो एमएस मना कर देते। क्योंकि धोनी हर गेंदबाज के हिसाब से बैटिंग करते हैं, वह देखते हैं किस गेंदबाज को कैसे खेलना है।'

धोनी जब चाहे, तब छक्का मार सकते हैं

माही की तारीफ करते हुए हसी बोले, 'धोनी का दिमाग काफी तेज चलता है। मैंने अपने जीवन में धोनी जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं देखा। उसके दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है। उसके पास अद्भुत शक्ति है। वह जब चाहे तब छक्का मार सकता है। उसकी यही बादत उसे अलग खिलाड़ी बनाती है।'

अफ्रीकी खिलाड़ी भी कर चुका बढ़ाई

हसी से पहले सीएसके के बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस, जो सीएसके टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। उन्होंने भी सीएसके की वेबसाइट पर धोनी को लेकर अपनी बात रखी थी। डु प्लेसिस ने कहा था, 'सीएसके को सालों से मिली सफलता का श्रेय कप्तान एमएस धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग को जाता है। ये दोनों हमेशा ऐसे क्रिकेटरों पर निवेश करते हैं, जो हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहे। जैसे कि (ब्रेंडन) मैकुलम, मैं खुद, (ड्वेन) ब्रावो और (सुरेश) रैना, इन सभी को कप्तानी का अनुभव है। अब जो खिलाड़ी कप्तानी कर चुका है, उसके अंदर थिंकिंग एबिलिटी ज्यादा होती है।' फॉफ आगे कहते हैं, 'इसलिए, टीम के भीतर बहुत से कैप्टन हैं, क्रिकेटरों को सोचने का अनुभव है कि वे क्या चाहते हैं और जाहिर है कि यह बहुत सफल साबित हुआ है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk