PATNA : ताराकांत झा नहीं रहे। इन्होंने जीवन के अंतिम वक्त में बीेजपी छोड़ जेडीयू का दामन थाम लिया था। पिछले कई माह से वे डायलिसिस पर थे। जगन्नाथ मिश्रा की सरकार में वे महाधिवक्ता रहे। लालू प्रसाद की सरकार के समय बिहार विधान परिषद् के वकील रहे। एनडीए की सरकार में विधान परिषद् के सभापति बने। फरवरी में वे बीजपी को छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए। उनका जन्म मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के शिवनगर गांव में क्क् जुलाई क्9ख्7 को हुआ था। उनके निधन पर मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट किया है।