कानपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अमित जोगी को मंगलवार को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे को बिलासपुर स्थित उनके रेजीडेंस से अरेस्ट किया गया है ।


अपने जन्मस्थान के बारे में गलत जानकारी दी थी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 2013 के राज्य विधानसभा चुनाव में मरवाही सीट से भाजपा उम्मीदवार समीरा पैकरा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।पैकरा ने शिकायत में कहा था कि अमित जोगी ने 2013 के चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय कथित तौर पर अपने जन्मस्थान के बारे में गलत जानकारी दी थी।
Chandrayaan 2 : लैंडर विक्रम की बदली चाल, चांद के करीब लाने वाली पहली प्रकिया सफल
अमित जोगी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अमित जोगी के खिलाफ इस साल फरवरी में जिले के गौरेला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई थी। ऐसे में करीब छह महीने की जांच के बाद एफआईआर के आधार पर अमित जोगी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है।

 

National News inextlive from India News Desk