सचिन का किताबी शॉट

भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मों से सन्यास लेने के बाद किताबी शॉट खेला है. दरअसल सचिन ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी प्लेइंग इट माई वे लांच की है. इस किताब में सचिन ने पूर्व भारतीय टीम कोच ग्रेग चैपल के ऊपर आरोपों की झड़ी लगा दी है. सचिन ने अपनी किताब में कहा कि एक बार कोच ग्रेग चैपल उनके घर आए उस वक्त उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर भी मौजूद थी. इसके बाद कोच चैपल ने अंजली की मौजूदगी में कहा कि अगर सचिन राहुल द्रविड़ की कप्तानी छीन लें तो सचिन और कोच ग्रेग चैपल भारतीय क्रिकेट पर सालों तक राज कर सकते हैं. सचिन कहते हैं कि वह और उनकी पत्नी यह बात सुनकर शॉक्ड रह गए.

लेकिन गुरू ग्रेग ने कहा कि सब झूठ

सचिन के इस किताबी शॉट का पलटवार करते हुए ग्रेग चैपल ने कहा कि सचिन ने अपनी किताब में झूठी बातें लिखी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कभी नही चाहते थे कि राहुल द्रविड़ की जगह सचिन कप्तानी संभालें.

गांगुली ने दी प्रतिक्रिया

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राहुल द्रविड़ जानते थे कि चैपल क्या कर रहे हैं. इसके साथ ही गांगुली ने द्रविड़ का बचाव करते हुए कहा कि द्रविड़ का कोच चैपल के ऊपर कोई कंट्रोल नही था.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk