prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: जमीन सम्बंधी विवाद व धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री रविन्द्र शुक्ला को विशेष कोर्ट एमपी एमएलए के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने न्यायिक हिरासत में लेने के बाद नैनी जेल भेज दिया. इनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट पूर्व से जारी था. जमानत अर्जी पर सुनवाई 29 मई को होगी.

मकान पर कब्जा करने का आरोप
मामला झांसी जिले के थाना कोतवाली में मधुरिमा पटेरिया पत्‌नी राजू पटेरिया निवासी पानी वाली गली धर्मशाला झांसी ने दर्ज कराया था. आरोप लगाया कि रुचिर शुक्ला, निशांत, रविंद्र, महीपत सिंह, अजय सिंह, राजश्ेा भट्ट, नितिन बाजपेई, विवेक यादव उसके द्वारा खरीदे गए मकान को अपना बताते हुए कब्जा कर रहे हैं. पुलिस ने कार्यवाही के बाद आरोप पत्र पेश किया. इसी मामले में जारी गैर जमानती वारंट को रिकाल करने के लिए अर्जी दिया. अभियोजन को सुनवाई का मौका देते हुए कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई तिथि 29 मई मुकर्रर किया है.

Crime News inextlive from Crime News Desk