टीम में हैं 'हैपी हुकर्स'

इंग्लैंड के फॉर्मर क्रिकेटर बॉब विलिस ने लॉर्ड्स में इंडिया के हाथों 95 रन की हार पर निशाना साधा. उन्होंने इंग्लिश टीम की तुलना उन लोगों से की है, जो नाइटलाइफ में ज्यादा रुचि रखते हैं. यानि जो खेल पर कम और सेक्स पर ज्यादा जोर देते हैं. एक टीवी शो के दौरान विलिस ने कहा कि इंग्लैंड की इस टीम में सोहो से भी अधिक 'हैपी हुकर्स' हैं. सोहो वेस्ट लंदन का नाइटलाइफ एंड एंटरटेनमेंट एरिया है, जो एक समय वेश्यावृत्ति के लिये पहचाना जाता था. हालांकि अब यह क्षेत्र बदलाव के दौर से गुजरा है और अब यहां फैशन से जुडी शॉप, रेस्टोरेंट और मीडिया ऑफिस खुल गये हैं.

मैच में गिरता लेवल

विलिस 325 विकेटों के साथ जेम्स एंडरसन(364) और इयान बॉथम(383) के बाद इंग्लैंड के तीसरे सबसे सफल बॉलर हैं. सोहो के जरिये विलिस इशांत शर्मा की शॉर्ट पिच बॉल के सामने इंग्लैंड के बैट्समैन की विवशता का जिक्र कर रहे थे. इसमें उन्हें हुक शॉट खेलने पर मजबूर होना पड़ा जिसमें वे विफल रहे. गौरतलब है कि इंडिया लॉर्ड्स में 28 साल बाद जीत दर्ज करने में सफल रहा जो इस मैदान पर 17 टेस्ट मैचों में उसकी सिर्फ दूसरी जीत है. इससे पहले कपिल देव की अगुवाई वाली टीम ने जून 1986 में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था. पूर्व इंडियन कैप्टन रवि शास्त्री भी इस शो में मौजूद थे. उन्होंने इंडियन टीम की यादगार जीत को पिछले 30 साल में विदेशी सरजमीं पर टीम की सबसे बेहतरीन जीत करार दिया. शास्त्री ने कहा कि हरी पिच और अनुभवहीन बैट्समैन के बावजूद इंडियन टीम जीतने में सफल रही जबकि उन्हें जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में ऐसी बॉलिंग जोड़ी का सामना करना था जिसके नाम पर 600 से अधिक टेस्ट विकेट दर्ज हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk