नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फाॅर्मेटपों से संन्यास की घोषणा की जिससे वह विदेशी टी20 लीग में खेलने के योग्य हो गये। 35 वर्षीय रैना ने 15 अगस्त, 2020 को धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बाद में उन्होंने 2021 में आईपीएल खेलना जारी रखा लेकिन 2022 सीज़न से पहले चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिलीज कर दिया गया।

सभी को दिया धन्यवाद
रैना ने बीसीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और सीएसके को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, "अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक पूर्ण सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करना चाहता हूं।" चूंकि एक एक्टिव भारत या घरेलू खिलाड़ी विदेशी लीग में भाग नहीं ले सकता है। अब जब रैना क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं तो वह दुनिया भर में विदेशी टी 20 लीग का हिस्सा बन सकते हैं।

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में आ सकते हैं नजर
रैना को अगले साल होने वाली क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की नई टी 20 लीग में भी देखा जा सकता है, जिसमें सीएसके सहित आईपीएल फ्रेंचाइजी के स्वामित्व वाली सभी छह टीमें हैं। रैना ने अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2021 में खेला जब वह अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके के लिए खेले। भारत के खिलाड़ी के रूप में रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 खेले। वह 2011 में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk