नई दिल्ली (पीटीआई)। चेतन चौहान ने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले थे। वे 73 वर्ष के थे। उनके बाद उनकी पत्नी और बेटा विनायक हैं। उनका बेटा मेलबोर्न से पहुंचने वाला है। उनके भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि उनके बड़े भाई चेतन चौहान हम सबको छोड़ कर चले गए हैं। वे अच्छे काम के लिए जद्दोजहद करते रहे। उनके भाई ने कहा कि वे उन सबका धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उनके भाई के स्वस्थ होने की कामना की थी।
मल्टी आर्गेन फेल्योर के बाद वेंटिलेटर पर थे चेतन
उनके पुत्र विनायक कभी भी यहां पहुंच सकते हैं। पुत्र के आने के बाद चेतन चौहान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। चेतन चौहान ने सुनील गावस्कर के साथ लंबे समय तक ओपनिंग पार्टनर के तौर पर क्रिकेट खेला था। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद उनकाे लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में 12 जुलाई को भर्ती कराया गया था। किडनी से संबंधित जटिलताओं के कारण उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की रात मल्टी आर्गेन फेल्योर के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

National News inextlive from India News Desk