काबुल (एएनआई)। World Cup 2023 : भारत में वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर को शुरू हो रहा है। इससे पहले फार्मर इंडियन बैट्समैन अजय जडेजा को आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मेंटर अप्वाइंट किया गया है। अजय जडेजा ने 1992 से 2000 तक भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.18 की एवरेज से 576 रन बनाए हैं। साथ ही उनके नाम 4 हाफसेंचुरी और बेस्ट 96 रन हैं।

5359 रन बनाने का रिकाॅर्ड दर्ज

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) की प्रेस रिलीज के अनुसार, उन्होंने इस दौरान 196 वन डे इंटरनेशनल मैचों में भी भारत को रिप्रजेंट किया है, और इस फार्मेट में उनके नाम 6 सेंचुरी और 30 हाफसेंचुरी के साथ 37.47 की एवरेज से 5359 रन बनाने का रिकाॅर्ड दर्ज है। वह 111 फर्स्ट कैटेगरी और 291 लिस्ट ए खेलों का भी हिस्सा रहे हैं और खेल के दोनों फार्मेट में कंबाइड 31 सेंचुरी और 88 हाफसेंचुरी के साथ प्रत्येक फार्मेट में 8000 से अधिक रन बनाए हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत में

इस समय अफगानिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए भारत में है। हालांकि, प्रैक्टिस मैचों के शुरुआती दौर में उनकी तैयारियों में बाधा उत्पन्न हुई जब तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका मैच रद कर दिया गया। अफगानिस्तान मंगलवार को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ अपना आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच खेलेगा और इसके बाद 7 अक्टूबर को धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगा।

अफगानिस्तान टीम में हैं ये प्लेयर

हशमतुल्लाह शाहिदी, इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल- हक रिजर्व: गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk