तेल अवीव (एएनआई)। दुनिया में एक बार फिर एलियंस के होने और न होने का मुद्दा चर्चा में बना है। इस दाैरान इजरायल के एक पूर्व अंतरिक्ष सुरक्षा प्रमुख 87 वर्षीय हैम एशेड ने एलियंस के अस्तित्व के बारे में कहा कि गेलेक्टिक फेडरेशन का अस्तित्व है। इजरायल और अमेरिका वर्षों से एलियंस के साथ काम कर रहे हैं।येरूशलम पोस्ट ने एक इजरायली मीडिया आउटलेट येडियट अहरोनोट के हवाले से बताया कि पूर्व अंतरिक्ष सुरक्षा प्रमुख ने यह भी बताया किस तरह से एलियंस और अमेरिका के बीच समझौते किए हैं। वे लंबे समय तक हमारे बीच रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ब्रह्मांड में एलियंस का एक 'गैलेक्टिक फेडरेशन' है और मंगल ग्रह पर उनका एक सीक्रेट अंडरग्राउड बेस है।

गैलेक्टिक फेडरेशन ने ट्रंप को बताने से रोक दिया

इजरायली डेली के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, एशेड ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके बारे में जानते हैं और वह कुछ साल पहले सभी को उनके अस्तित्व के बारे में बताने वाले भी थे लेकिन गैलेक्टिक फेडरेशन ने कथित तौर पर रोक दिया था। एलियंस ने कहा कि 'अभी इंतजार करिए, लोगों को पहले शांत हो जाने दीजिए। वे नहीं चाहते कि उनकी मौजूदगी को लेकर लोगों में किसी तरह का उन्माद पैदा हो। एलियंस चाहते हैं कि पहले इंसान उनके बारे में समझ पैदा कर लें। वे मानवता के आगे बढ़ने एवं इंसानों को उस स्तर तक पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं जहां वह यह समझ सके कि स्पेस एवं स्पेसशिप क्या है और उसके बारे में एक बेहतर जानकारी रख सकें।

International News inextlive from World News Desk