नई दिल्ली (एएनआई / पीटीआई)। जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व नेता देवेंद्र राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों ही नेता केंद्रीय मंत्रियों हरदीप सिंह पुरी, धर्मेंद्र प्रधान और जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रभारी महासचिव तरुण चुग और इसकी जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना ने पार्टी में उनका स्वागत किया।.दोनों नेताओं ने रविवार को नेशनल कांफ्रेंस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को सुरजीत सिंह सलाथिया और देवेंद्र सिंह राणा के इस्तीफे स्वीकार कर लिए।

नेशनल कांफ्रेंस ने स्वीकार किया इस्तीफा
पार्टी ने ट्वीट किया, "डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने सलाथिया और राणा का इस्तीफा प्राप्त कर लिया है और स्वीकार कर लिया है। आगे कोई कार्रवाई या टिप्पणी आवश्यक नहीं समझा गई"। सुरजीत सिंह सलाथिया ने 2014 में विजयपुर निर्वाचन क्षेत्र जीता था जबकि देवेंद्र राणा ने उसी वर्ष नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र जीता था। देवेंद्र सिंह राणा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह के छोटे भाई हैं। इन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार के रूप में भी काम किया है।जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल है।

National News inextlive from India News Desk