खुल्दाबाद क्षेत्र में 2003 में हुए नीटू सरदार की हत्या में है आरोपित

पूर्व में भी हो चुकी है कुर्की की कार्रवाई, 25 हजार का है इनामियां

ALLAHABAD: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के सगे भाई और शहर पश्चिमी के पूर्व विधायक अब्दुल अजीम उर्फ अशरफ के घर रविवार को तीसरी बार कुर्की की गई। खुल्दाबाद में 2003 में हुए नीटू सरदार की हत्या के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चकिया स्थित पूर्व विधायक के आवास की कुर्की की। इस दौरान अशरफ की तरफ से कई अधिवक्ता पहुंच गए थे।

मौके पर नही मिला कोई

नीटू सरदार नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में पूर्व विधायक अशरफ का नाम सामने आया था। मामला कोर्ट में चल रहा है। रविवार को कुर्की की कार्रवाई के दौरान अशरफ के घर पर कोई नही मिला। अधिवक्ताओं की मौजूदगी में घर में रखे सामनों की लिखा पढ़ी करते हुए जब्त कर लिया। बतादें कि इस दौरान प्लास्टिक के अलावा दूसरे हल्के फुल्के सामान मिले।

जानिए कि कौन है अशरफ

- अपराध जगत में पहली बार तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के बाद अशरफ का नाम सामने आया था।

- बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई होने की वजह अशरफ जल्द ही लाइम लाइट में आ गए।

- राजू पाल हत्याकांड के बाद उन्होंने लम्बी फरारी काटी। - पूर्व सांसद अतीक पहले ही देवरिया जेल में बंद है। अशरफ पर पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

- अशरफ पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

- कई मामलों में वांछित चलने के बावजूद पुलिए उसे अरेस्ट नही कर सकी है।

- दो साल पहले मरियाडीह में अलकमा और सुरजीत की हत्या कर दी गई थी। इस केस में अशरफ वांटेड है।

- इससे पूर्व में पुलिस दो बार चकिया स्थित घर क कुर्की कर चुकी है।

- यह दोनों कार्रवाई किसान नेता और झलवा के व्यावसायी पर हमले के मामले में की गई है।

नाम-अब्दुल अजीम उर्फ अशरफ

इनाम- 25 हजार रुपए

पूर्व विधायक शहर पश्चिमी

पिता का नाम- फिरोज अहमद

निवासी- खुल्दाबाद चकिया

मुकदमें- एक दर्जन से अधिक

पूर्व सांसद अतीक अहमद के सगे भाई

नीटू सरदार की हत्या के मामले में कोर्ट आदेश के तहत अशरफ के घर कुर्की कार्रवाई की गई है। इस मामले में चार्चशीट तैयार की जा रही है।

नितिन तिवारी, एसएसपी