कानपुर। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। अफरीदी ने शनिवार को खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। 40 साल के अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं। मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द हो रहा था। मैंने कोविड 19 टेस्ट करवाया, दुर्भाग्य से रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जल्दी स्वस्थ होने की दुआ करिए।'

20 साल से ज्यादा तक खेला क्रिकेट
पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक शाहिद अफरीदी ने पाक क्रिकेट टीम की तरफ से करीब दो दशक तक क्रिकेट खेला। अफरीदी ने साल 1996 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और आखिरी मैच 2018 में खेला। टेस्ट मैचों की बात करें तो अफरीदी के नाम 27 टेस्ट मैचों में 1716 रन दर्ज हैं जिसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 48 विकेट भी अपने नाम किए। अफरीदी को सबसे ज्यादा सफलता सीमित ओवरों के खेल में मिली। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान की तरफ से 398 वनडे खेले जिसमें 8064 रन बनाए। वनडे में अफरीदी के नाम 6 शतक और 39 अर्धशतक हैं। वहीं 395 विकेट भी लिए। टी-20 की बात करें तो 99 मैचों में अफरीदी ने 1416 रन और 98 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान में पैर पसार रहा कोरोना
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब तक 2,551 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 88 लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान 29,850 लोगों की रिकाॅर्ड स्तर पर जांच की गई है। इस जांच के बाद अब देश में कोविड-19 की जांच की संख्या बढ़कर 839,019 पहुंच गई है। पाकिस्तान में अब में 50,056 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चके हैं।

पाकिस्तान में कोरोना इलाज के लिए 820 अस्पताल

पाकिस्तान में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए 820 अस्पताल तैयार किए गए हैं। इनमें कोरोना वायरस से संक्रमित 8,559 मरीजों का उपचार चल रहा है। बाकी संक्रमित मरीज अपने घरों पर सेल्फ आइसोलेशन में रह कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। पाकिस्तान मेडिकल गुड्स वाॅचडाॅग ने नोवल कोरोना वायरस की जांच के लिए बनाए गए टेस्ट किट को मंजूरी दी है। विज्ञान और तकनीक मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि सेना द्वारा चलाई जा रही नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी (एनयूएसटी) ने यह किट तैयार की है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk