इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक अब्दुल कादिर का शुक्रवार को लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पाकिस्तान के अखबार डाॅन के मुताबिक, कादिर के बेटे सलमान ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की। पूर्व पाक गेंदबाज को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाया गया मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ट्वीट कर कादिर को श्रद्घांजलि दी। बोर्ड ने टि्वटर पर लिखा, 'अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर पीसीबी काफी हैरान है। बोर्ड कादिर के परिवार को सांत्वना देता है।'

ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

63 साल के कादिर को उनकी यूनिक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। वह अलग एक्शन में आकर गेंदबाजी करते थे जिसके चलते उन्हें 'डांसिंग बाॅलर' कहा जाता था। कादिर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट मैच खेले जिसमें 236 विकेट अपने नाम किए। वहीं वनडे में उन्होंने 104 मैच खेलकर 132 विकेट चटकाए। कादिर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 1993 में श्रीलंका में खेला था।


एक ओवर में फेंकते थे छह तरह की गेंद
अब्दुल कादिर स्पिन कला में माहिर थे। वह एक ओवर में छह तरह की गेंदें फेंकते थे। यही नहीं कादिर का कहना था वह दो तरह की गुगली भी फेंक लेते थे।

कादिर के निधन के बाद क्रिकेटर्स ने टि्वटर पर शोक व्यक्त किया
कादिर के निधन के बाद भारतीय क्रिकेटर्स ने भी टि्वटर पर शोक व्यक्त किया। भज्जी ने लिखा, 'अब्दुल कादिर के निधन से स्तब्ध हूं। दो साल पहले मैं उनसे मिला था, उस वक्त वह काफी एनर्जेटिक लगते थे। एक चैंपियन बाॅलर और अच्छे इंसान। आप उन्हें हमेशा याद करेंगे।'

 

 

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk