कानपुर। कांग्रेस द्वारा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद में आज लोग सड़कों पर उतरे हैं। खास बात तो यह है कि कांग्रेस और वामपंथी दलों द्वारा बुलाए गए इस भारत बंद को करीब 20 राजनैतिक पार्टियों का समर्थन मिल रहा है। इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह व शरद यादव भी राजघाट पर पहुंचे हैं। इस मौके पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने वर्तमान की सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

भारत हुआ बंद तो जमकर बोले पूर्व पीएम मनमोहन,पीएम मोदी के लिए दिया ये बड़ा स्टेटमेंट

सरकार को बदलने का समय बहुत जल्द आएगा

पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने बहुत सारी ऐसी चीजें की हैं जो कहीं से भी देश हित में नहीं हैं। इस सरकार को बदलने का समय बहुत जल्द आएगा। बता दें कि आज भारत बंद के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। देश के कई राज्यों में स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों में छुट्टी कर दी गई है। कुछ शहरों में बंद समर्थक जबरन दुकानें, कार्यालय व स्कूल आदि बंद करा रहे हैं।  वहीं कुछ राज्यों में जबरन तोड़-फोड़ किए जाने की खबरें भी आ रही हैं।

भारत बंद : मंहगे पेट्रोल पर राहुल गांधी ने किया पैदल मार्च, इन शहरों में दिखने लगा असर

National News inextlive from India News Desk