4 साल की हुई सजा
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता को बेंगलूर की विशेष अदालत ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया है. अदालत ने जयललिता को 66.65 करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराते हुए चार साल कैद की सजा सुनाई और 100 करोड़ का जुर्माना भी लगाया. जिसके फलस्वरूप जयललिता को विधानसभा की सदस्यता और मुख्यमंत्री पद गंवाना पड़ा. माना जा रहा है कि जयललिता के कानूनी दल ने जमानत और दोष सिद्धि पर स्थगन के लिए दायर याचिका के लिए दलीलें पेश करने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट के अग्रणी वकील राम जेठमलानी की सेवायें ली हैं.

पन्नीरसेल्वम बने CM
दूसरी ओर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के विधायक दल के नेता ओ.पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण के दौरान जयललिता के विश्वसनीय मंत्री पन्नीरसेल्वम भावुक हो गये, हालांकि बाकी मंत्रियों ने भी रोते हुये शपथ ली. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पन्नीरसेल्वम जया का आर्शीवाद लेने बंगलुरु पहुचे. जहां पर नये सीएम मंगलवार को अपनी नेता से जेल में मुलाकात करेंगे.

तमिल फिल्मों की शूटिंग रुकी

एक ओर जहां जयललिता के पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, वहीं तमिल फिल्म इंडस्ट्री जयललिता के समर्थन में उतर आई है. बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री की सजा के विरोध में मंगलवार को किसी फिल्म की शूटिंग नहीं होगी, इंडस्ट्री के लोग एक दिन का उपवास भी रखेंगे. इसके साथ ही सिनेमाघरों में शाम 6 बजे तक फिल्में भी नहीं दिखाई जायेगी.    

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk